Big News… भारतीय मानक ब्यूरो की रूद्रपुर में कार्यशाला… प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर दिया जोर

0
201

क्रांति मिशन ब्यूरो

रूद्रपुर। भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधिन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है। जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जिलाधिकारी सभागार रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) में जिला स्तर पर विभागों के जिला प्रमुखों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें ऊधम सिंह नगर जिले के 40 से अधिक जिला स्तरीय कार्यालयों के प्रमुखों ने भाग लिया।

ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में एवं हालमार्क तथा ISI मार्क के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा ISI मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। ब्यूरो के उपनिदेशक  नीलम सिंह ने BIS के आनलाइन प्लेटफार्म एवं ISI Care App के बारे में बताया! कार्यक्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह धामी मौजूद रहे।