Big News : भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा ने एक दिवसीय संसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
148
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएचबीओ क्षेत्र के 3 राज्यों के 19 जिलों से चुने 45 संसाधन प्रवक्ता ने भाग लिया
  • बीआईएस डीएचबीओ के निदेशक सौरभ तिवारी ने बीआईएस की कार्यप्राली पर प्रकाश डाला

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा द्वारा एक दिवसीय संसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 अप्रैल 2024 को होटल एनजेपी पोर्टिको में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएचबीओ क्षेत्र के 3 राज्यों के 19 जिलों से चुने 45 संसाधन प्रवक्ता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. एस.बी. जोशी (उत्तराखंड के अतिरिक्त निदेशक स्कूल शिक्षा) शामिल हुए। बीआईएस डीएचबीओ के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया, साथ ही बीआईएस की कार्यप्राली पर प्रकाश डाला गया।

तिवारी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अन्तर्गत आई0एस0आई0 चिन्ह हॉल मॉर्किंग प्रमाणन योजना के अन्तर्गत हॉलमॉर्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का मानक निकाय है।

श्री श्याम कुमार, वैज्ञानिक डी डीएचबीओ द्वारा बीआईएस की गतिविधियों का विस्तार से चर्चा की गई। श्री सचिन चौधरी, वैज्ञानिक सी डीएचबीओ द्वारा मानकीकरण और गुणवत्ता पारिस्थितिकी को विस्तार से समझाया गया। श्री सौरभ चौरसिया, वैज्ञानिक बी एवं श्री भविक राजगोर, वैज्ञानिक बी द्वारा प्रचारात्मक गतिविधियों की दिशानिर्देशों को बताया गया और प्रतिभागियों के सभी सवालों के जवाब दिए गए।

कार्यक्रम के समापन में डीएचबीओ के हेड द्वारा सभी अतिथियों को अपने क्षेत्र में बीआईएस की प्रचारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उपभोक्ता हित के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और सराहनीय प्रयास दिखाए, और इसके साथ ही प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहनीय प्रयास किया गया।