Big News : मादक पदार्थ/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही … 01 हिस्ट्रीशीटर सहित 03 अभियुक्तों को अवैध शराब/ मादक पदार्थो के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
56
  • अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख कीमत की 15.27 ग्राम स्मैक तथा 20 पेटी देशी शराब माल्टा हुई बरामद
  • हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों/ अवैध शराब की तस्करी में रहा है लिप्त
  • अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी, NDPS Act, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों के 04 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
  • तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। मादक पदार्थ/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही … 01 हिस्ट्रीशीटर सहित 03 अभियुक्तों को अवैध शराब/ मादक पदार्थो के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख कीमत की 15.27 ग्राम स्मैक तथा 20 पेटी देशी शराब माल्टा हुई बरामद। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो/ अवैध शराब की तस्करी में रहा है लिप्त। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी, NDPS Act, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों के 04 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 13-10-24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास 03 अभियुक्तों 01- गुरुचरण उर्फ मुन्ना को 10.08 ग्राम अवैध स्मैक, 02- दिनेश कुमार उर्फ गोलू को 05.19 ग्राम अवैध स्मैक तथा 03: बालेन्द्र सजवाण को 20 गत्ते की पेटियों में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

अभियुक्त गुरूचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर/गैंगस्टर है, जिसके विरूद्ध पूर्व में आबकारी अधिनयम, NDPS Act, गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों के 49 अभियोग पंजीकृत हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी-गली न0-18 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र-50 वर्ष ।
2- अरुण वर्मा उर्फ चन्नू पुत्र स्व0 महेश वर्मा निवासी- गली न0-19 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र- 39 वर्ष ।
3- बालेन्द्र सजवाण निवासी- ग्राम जोगियाणा पुलिस चौकी जौलीग्रान्ट, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र- 40 वर्ष ।

बरामदगी

01- अभियुक्त गुरुचरण उर्फ मुन्ना के कब्जे से 10.08 ग्राम अवैध स्मैक
02- अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ गोलू के कब्जे से 05.19 ग्राम अवैध स्मैक
03- अभियुक्त बालेन्द्र सजवाण के कब्जे से 20 गत्ते की पेटियो में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा मय वाहन संख्या: यू0के0-07-टीसी-3500 इंडिगो कार।

(अनुमानित कीमत 05 लाख रु०)

आपराधिक इतिहास अभि0 गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष

1: 44/94 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
2: 533/95 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
3: 458/96 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
4: 100/97 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
5: 202/97 110 Cr.P.C. थाना ऋषिकेश
6: 47/98 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
7: 139/98 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
8: 391/98 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
9: 475/99 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
10: 336/2000 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
11: 467/2000 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
12: 431/01 307/504/323/506 IPC थाना ऋषिकेश
13: 471/01 25 A.Act थाना ऋषिकेश
14: 569/01 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
15: 175/02 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
16: 335/04 25/4 A.Act थाना ऋषिकेश
17: 180/05 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
18: 464/05 60 Ex. Act थाना ऋषिकेश
19: 323/06 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
20: 462/07 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
21: 483/07 27 A NDPS Act थाना ऋषिकेश
22: 485/07 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
23: 487/07 2/3 Gangster Act थाना ऋषिकेश
24: 102/09 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
25: 581/09 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
26: 594/09 8/20 NDPS Act थाना ऋषिकेश
27: 575/10 8/16 NDPS Act थाना मुनिकीरेती
28: 310/11 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
29: 111/12 457/380/411 IPC थाना ऋषिकेश
30: 231/14 8/18 NDPS Act थाना ऋषिकेश
31: 390/14 3(1) Gunda Act थाना ऋषिकेश
32: 508/16 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना ऋषिकेश
33: 574/16 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना ऋषिकेश
34: 03/17 60(1)(a)/72(2) Ex Act थाना रायवाला
35: 29/17 3(1) Gunda Act कोतवाली ऋषिकेश
36: 40/17 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
37: 419/17 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
38: 436/18 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
39: 448/18 8/20 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
40: 125/20 60(1)(a)/72(2) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
41: 239/20 147/323/504/506 IPC कोतवाली ऋषिकेश
42 : 310/22 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
43 : 646/22 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
44 : 657/22 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
45: 39/23 2/3 Gangster Act कोतवाली ऋषिकेश
46: 07/24 60(1)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
47: 100/24 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
48 : 396/24 8/21/29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
49 : 411/24 191(2)/132/262/263(क)/351(2)/3(5) बीएनएस कोतवाली ऋषिकेश

पुलिस टीम

1-उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
2-कानि0 अभिषेक सिह
3-कानि0 विनित कुमार
4-कानि0 दिनेश