Big News : मुख्यमंत्री धामी ने डीडीहाट में पदयात्रा कर पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए मांगे वोट, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

0
58

क्रांति मिशन ब्यूरो

डीडीहाट (पिथौरागढ़)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट मार्केट से रामलीला ग्राउंड (डीडीहाट, पिथौरागढ़़) तक पदयात्रा में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पदयात्रा के दौरान मातृशक्ति एवं आमजन द्वारा मिले प्रेम एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित अभूतपूर्व विकास कार्यों से हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यही कारण है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की भांति ही प्रदेश की जनता भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए उत्साहित है।