Big News… मेयर के निर्देश… स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान

0
126
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 एवं शहर की चाक-चौबंद स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में मेयर गामा ने ली स्वच्छता ईस्पेक्टरों एवं सुपरवाइजरों की बैठक

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। आज बोर्ड बैठक हॉल में माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम के समस्त निरीक्षकों एवं सफाई सुपरवाइजर की बैठक को संबोधित किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में 384 से वर्ष 2022 में 69 वें स्थान की प्राप्ति को लेकर सभी ने बहुत मेहनत की है, जिससे की शहर की सफाई व्यवस्था में बहुत सुधार भी हुआ है, परंतु स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर हम सभी को और सजग होना होगा, शहर की स्वच्छता को विशेष स्थान देते हुए उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों के समुचित निर्वहन के भी निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कूड़े की गाड़ियां नियमित रूप से संचालित हो और कहीं भी कूड़ा लंबे समय तक एकत्रित ना होने पाए।

टीम वर्क पर विशेष फोकस करते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य हम बेहतर तालमेल और सामंजस्य के साथ स्थापित कर सकेंगे, जिसके लिए टीम वर्क अत्यंत आवश्यक है। हर किसी को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करना होगा जिससे कलेक्टिव टारगेट पूरे होंगे और हमारा शहर देहरादून स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून शहर के नागरिकों से भी निवेदन किया कि वह भी स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाएं, न आसपास खुद कूड़ा करें और न ही किसी को करने दें। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून के लगातार बेहतर प्रदर्शन पर उन्होंने नगर के समस्त नागरिकों कों एवं नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक गण, सुपरवाइजर गण इत्यादि उपस्थित रहे।