Big News : “मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम के लिए नगर निगम तैयार

0
349

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुये 20 अक्टूबर, 2022 गुजरात के केवडिया से “मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” का शुभारम्भ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य 2022 से 2027 तक पर्यावरण का संरक्षण करना, जल संकट के बड़े खतरे को देखते हुये उसे बचाने और हर नागरिक को इसके प्रति जिम्मेदारी निभाने के बारे में जागरूक करने से है, परन्तु वह दूसरो के लिये उपयोगी हो सकती है। हमारे छोटे-छोटे कदम “मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान के उद्देश्य को पुरा कर सकते हैं।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के दिये गये निर्देर्शों के क्रम मे देहरादून नगर निगम शहर के विभिन्न स्थानों पर RRR (Reduce, Reuse and Recycle) केंद्र बनाये जाने हैं। कार्यक्रम दिनांक 20 मई 2023 को नगर निगम के प्रथम तल पर स्थित हाॅल पर लाॅच किया जायेगा तथा दिनांक 05 जून, 2023 को टाउन हाॅल में पर्यावरण दिवस के दिन समापन किया जायेगा।

अभी तक पूरे देहरादून शहर में 50 केंद्र भी स्थापित किया गए है जहां अनुपयोगी कपड़े, जूते/चप्पल, खिलौने, ठोस प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान एकत्रित किए जायेगे एवं 5 जून को यह सामान जरूरतमंद लोगो वा रीसाइकल हेतु आगे भेजा जाएगा. घरों से प्राप्त पुरानी किताबों को देहरादून लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए रखा जाएगा। पुराने कपड़ों से सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से थैले तैयार कराकर उन्हें उपयोग में लाया जाएगा। खिलौने ,जूते चप्पल आदि को आश्रम या किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा

नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा कहा गया कि सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि ऐसी सामग्री जो हमारे लिये अनुपयोगी हो गयी है परन्तु वह दूसरों के लिये उपयोगी हो सकती है जैसे कपड़े, किताबें, जूते, खिलोने, ठोस प्लास्टिक आदि को निगम की ओर से बनाये गये शहर मे आपके आवास के सबसे नजदीकी RRR केंद्र पर अथवा निगम कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित हाॅल में भी दे सकते है। ऐसा करके हम दूसरों की मदद कर सकते है और ठोस प्लास्टिक को देकर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं।

महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा कहा गया की 3 सप्ताह का यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के वेस्ट को रिड्यूस, रियूज और कचरे को रिसाइकिल करने के संकल्प को मजबूत करेगा. साथ ही आदत बनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए LiFE मिशन के उद्देश्य के साथ आगे आएगा.इसके तहत ट्रिपल R- रिड्यूस (Reduce), रीयूज (Reuse) और रिसाइकिल (Recycle) को अपनाकर पूरे शहर में अभियान चलाया जाएगा.

“मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम के तहत शहर भर मे जागरूकता कार्यक्रम किए जायेंगे और साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ के साथ बड़े स्तर पर एक सफाई अभियान भी 05 जून को किया जाएगा.

देहरादून के स्कूल भी इस अभियान के लिए आगे आए है और बच्चो के द्वारा भी अपने निवास वा महौल्लो के घर घर से यह सब सामान इकट्ठा कर अपने स्कूल आकर जमा कराया जायेगा। इस के लिए स्कूल को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। लोगों के पुराने कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, प्लास्टिक की वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी गैर जरूरी इस्तेमाल की चीजों को लिया जाएगा, ताकि उन्हें रिसाइकल कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जा सके. ये अभियान 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस तक सभी वार्डों में चलाया जाएगा.

“मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम के तहत अनुपयोगी वस्तुएँ जिसमे कपड़े, जूते / चप्पल, खिलौने, ठोस प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान को RRR Centre पर दिया जाएगा।

सभी नागरिक वेबसाइट MyGov पर https://pledge.mygov.in/life-movement/ पर शपथ ले सकते हैं.