Big News : रेस्क्यू ऑपरेशन में आई अड़चन हुई दूर, क्षतिग्रस्त आगर मशीन को दुरुस्त कर लिया गया है, श्रमिकों के किसी भी वक्त सकुशल बाहर निकलने की खुशखबरी मिलने की उम्मीद जगी

0
127

क्रांति मिशन ब्यूरो

सिलक्यारा। महादेव की कृपा से  टनल में फंसे श्रमिकों के किसी भी वक्त सकुशल बाहर निकलने की खुशखबरी मिल सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जो अड़चन आई थी वह दूर हो गई है। आगर मशीन के सम्मुख इस्पात के पाइप आने और अंदर डाले जानी वाली पाइप के मुड़ने की वजह से काटना पड़ा। इस वजह से आगर मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे ठीक कर लिया गया है।