Big News : लोकसभा चुनाव 2024 – उत्तराखण्ड में कांग्रेस ने 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, पौड़ी से गणेश गोदियाल, टिहरी से गुनसोला और अल्मोड़ा सीट पर प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा

0
48
  • हरिद्वार और नैनीताल पर मंथन जारी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखण्ड में तीन सीटों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पौड़ी गढ़वाल से पार्टी ने दमदार नेता गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा सीट पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, टिहरी से वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला को मैदान में उतार दिया है।

अल्मोड़ा से पार्टी ने एक बार फिर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है। टम्टा 2009 में भाजपा के अजय टम्टा को हराकर लोकसभा का चुनाव जीते थे। 2014 और 2019 में उन्हें अजय टम्टा से हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। गणेश गोदियाल तेज तर्रार नेता माने जाते हैं और श्रीनगर, पौड़ी और आसपास के इलाकों में उनका अच्छा प्रभाव है।

टिहरी सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है। टिहरी सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिकट दिया है तो अल्मोड़ा सीट पर वर्तमान सांसद अजय टम्टा को प्रत्याशी बनाया है। गढ़वाल सीट पर अभी भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है जबकि नैनीताल सीट पर वर्तमान सांसद अजय भट्ट को ​फिर से​ टिकट दिया गया है।