Big News : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को किया निर्देशित

0
89

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  मंत्री शहरी विकास एवं आवास विभाग व संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार डाॅ प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने शहरी विकास निदेशालय में जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहरी विकास विभाग अन्तर्गत नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, में गतिमान निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। मंत्री अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद डोईवाला, नरेन्दनगर, मुनिकीरेती, तपोवन, नगर पंचायत स्वर्गाआश्रम जौंक, में संचालित कार्यों की प्रगति सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की।  मंत्री ने निर्देशित किया कि संचालित शेष कार्यों को 20 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत शहरी विकासविभाग द्वारा सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में सड़क निर्माण, स्ट्रीटलाईट, जानकी सेतु के समीप अवस्थित गौशाला का जीर्णोद्वार, पार्क सौन्दर्यीकरण आदि निर्माण कार्य संचालित किये जाने के साथ ही सफाई हेतु गोबलर मशीन, 2 जटायू मशीन (वाहन), कैटल वाहन क्रय आदि सामग्री क्रय की गई है।

मंत्री ने निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर निकायों, नगर पंचायतें में सफाई कार्यों की नियमित माॅनिटिरिंग हेतु नोडल अधिकारी नामित कर किये जांए साथ ही जो निर्माण कार्य किये गए हैं उनका रखरखाव एवं मरम्मत की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने सुमन पार्क मुनिकीरेती, योगापार्क गंगा रिसोर्ट, इन्दिरापार्क की निर्माण की स्थिति जानी जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया योगा पार्क सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सुमन पार्क एंव इन्दिरा पार्क में सौन्दर्यीकरण कार्य 95 प्रतिशत् से अधिक पूर्ण कर लिया गया है जो कि 02 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। माननीय मंत्री ने बताया कि शहरी विकासविभाग की ओर से जो कार्य होने है वह लगभग पूर्ण हो चुके हैं शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिये जाएंगे। उन्होंने कहा जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की मेहमानवाजी के लिए राज्य सरकार तैयार है, सरकार के लिए अतिथि भगवानस्वरूप हैं, आशा की वे यहां की संस्कृति एवं यहां की सभ्यता को साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्माण कार्यों एवं अन्य व्यवस्थाओं को तेजी से पूर्ण करने पर धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सचिव शहरी विकास दीपेन्द्र चैधरी, निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल गोयल, अपर निदेशक अशोक पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी रवि पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी एम एल शाह, नरेन्द्र नगर प्रीतम नेगी, डोईवाला उत्तम नेगी, मुनिकीरेती तनवीर सिंह, स्वर्गाश्रम मंजू चौहान, तपोवन रमेश पंत, एसएनए ऋषिकेश रमेश रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।