Big News : शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में … वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
68
  • अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन तथा 05 अन्य दो पहिया वाहनों के अलग-अलग पार्टस हुए बरामद
  • दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, पुलिस से बचने के लिये चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्टस को करते थे बिक्री
  • वाहनों के पार्टस बेचकर प्राप्त पैसों से अपने नशे तथा अन्य शौकों को करते थे पूरा
  • वाहन चोरी की बढती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया : एसएसपी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में … वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन तथा 5 अन्य दो पहिया वाहनों के अलग-अलग पार्टस हुए बरामद। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, पुलिस से बचने के लिये चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्टस को करते थे बिक्री। वाहनों के पार्टस बेचकर प्राप्त पैसों से अपने नशे तथा अन्य शौकों को करते थे पूरा। एसएसपी अजय सिंह ने कहा वाहन चोरी की बढती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

दिनांक: 06-05-24 को वादी रिजवान निवासी फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली नगर पर दून हास्पिटल के पास से अपनी मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-11-बीजे-6171 चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0: 230/24 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 07-05-2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाईकिल सं0- यू0पी0-11-बीजे-6171 सुपर स्पलेंडर के साथ बुद्धा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों से अन्य दो पहिया वाहनों को भी चोरी करना बताया गया, जिनकी निशानदेही पर अभियुक्तों के कमरे से पुलिस टीम को चोरी के 10 दो पहिया वाहन तथा 05 अन्य दो पहिया वाहनों के पार्टस बरामद हुए, जिनके अन्य पार्ट्स को अभियुक्तों द्वारा काट कर कबाडियों व स्क्रैप डीलरों को बेचा गया था।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त मौ0 आलिम द्वारा बताया गया कि वह बाइक मैकेनिक का कार्य करता है तथा अपने परिवार के साथ गांधी ग्राम में रहता है। पूर्व मे अभियुक्त की जीएमएस रोड पर वर्कशॉप थी, जहां उसके साथ उसका एक अन्य दोस्त जावेद भी काम करता था। दोनो अभियुक्त नशे के आदी है, जिस कारण उनकी वर्कशॉप बंद हो गयी। उसके उपरान्त अभियुक्त मौ0 आलिम द्वारा खुडबुडा में किराये पर एक कमरा लिया, जहां दोनो अभियुक्त देहरादून में अलग-अलग स्थानों से बाइकें व अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करके लाते तथा उनके पार्टस को अलग-अलग कर कबाड वालों को स्क्रैप लोहे के भाव बेच देते थे। वाहनों के कुछ पार्टस को उनके द्वारा चलते फिरते फेरी करने वाले कबाडियों को भी बेचा गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा दून अस्पताल, लक्ष्मण चौक, रेसकोर्स, खुडबुडा, चन्दन नगर आदि स्थानों से दोपहिया वाहनों को चोरी किया जाना बताया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी किये जाने की बात स्वीकार की गई है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

अभिुयक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिये उनके द्वारा एक लाल रंग की पैशन मोटर साइकिल संख्या: यू0ए0-07-बी-9929 का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे अभियुक्त आलिम की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की अन्य मोटर साइकिलो तथा स्कूटियों के साथ बरामद किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- मौ0 अलीम पुत्र तनवीर अहमद निवासी म0न0 153 टमाटर मोहल्ला गांधी ग्राम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
2- जावेद अली पुत्र अल्फत अली निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार निकट- इन्द्रा कालोनी, थाना बसन्त बिहार, देहरादून, उम्र 32 वर्ष

बरामद वाहनों का विवरण

1- मोटरसाईकिल संख्या UP11BJ6171 सुपर स्पलेंडर सम्बन्धित मु0अ0स0 230/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर , देहरादून,
2- एक्टिवा 3 जी रंग लाल बिना नम्बर प्लेट,
3- एक्टिवा 125 सीसी रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट,
4- एक्टिवा रंग काला UK07W4082
5- सुपर स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला संख्या UP11AG0230
6- वाहन सं0 UK07AE0631 एक्टिवा सिल्वर कलर
7- वाहन सं0 UP16AA9831 एक्टिवा ग्रे कलर
8- वाहन सं0 UK07BE3184 एक्टिवा ग्रे कलर
9- पल्सर मोटर साईकिल 135 सीसी लाल कलर बिना नम्बर प्लेट
10- मोटरसाइकिल नंबर UA07 B9229 ( घटना करने के लिए प्रयुक्त ) ,
11- एक पुलिन्दा सफेद प्लास्टिक के थैले के अन्दर काले रंग की टंकी प्लसर लिखा स्पीडो मीटर मय वाइजर हेड लाईट, बैक लाईट सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 177/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर देहरादून ,
12- एक सफेद प्लास्टिक के कटटे के अन्दर लाईट का वाईजर, नम्बर प्लेट टूटी हुई वाहन का बाडी का गॉर्ड प्लास्टिक, चैक कवर प्लास्टिक, एक टायर व एक सफेद कपडे के अन्दर वाहन संख्या UP15BC4502 की आर0सी0 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 104/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना राजपुर , देहरादून ,
13- एक प्लास्टिक के सफेद कटटे के अन्दर गाडी के पार्ट CENTUPLO के दो टायर बिना रिम, टायर के उपर का मडगार्ड नम्बर प्लेट सहित , स्पीडो मीटर, बैक लाईट पैनल सहीत CENTUPLO सहित सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 229/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर देहरादून ,
14- एक सफेद कपडे के अदर सील सर्वे मोहर दो नम्बर प्लेट वाहन सं0 UK07BW8209 सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 218/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर , देहरादून ,
15- एक सफेद कपडे के अन्दर दो नम्बर प्लेट वाहन संख्या UK07AL7722 सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 187/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर , देहरादून ।

पुलिस टीम

1- निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट – प्रभारी कोतवाली नगर , देहरादून ,
2- व0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत – कोतवाली नगर , देहरादून ,
3- उ0नि0 आशीष रावत – चौकी प्रभारी लक्खीबाग , देहरादून ,
4- उ0नि0 आशीष कुमार – चौकी प्रभारी धारा , देहरादून ,
5- उ0नि0 चिंतामणी मैठाणी – चौकी प्रभारी खुडबुडा , देहरादून ,
6- का0 1506 गौरव कुमार – थाना कोतवाली नगर देहरादून ,
7- का0 1003 मनोज बिष्ट – थाना कोतवाली नगर देहरादून ,
8- का0 1280 अनोज राणा – थाना कोतवाली नगर देहरादून
9- का0 987 विनोद कुमार – थाना कोतवाली नगर देहरादून ,
10- का0 300 धीरेन्द्र पतियाल – थाना कोतवाली नगर देहरादून