Big News : सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन, सैकड़ों दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गए

0
151

क्रांति मिशन ब्यूरो 

हल्द्वानी। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गए। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के बहुमूल्य प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा संचालित एडिप योजना के अंतर्गत बृहद सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अजय भट्ट के कार्यक्रम व्यस्त होने के चलते उनके प्रतिनिधि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने  शिरकत की। कार्यक्रम के अध्यक्षता कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने की। कार्यक्रम में हल्द्वानी मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने भी शिरकत की।

रामपुर रोड स्थित बैंक्विट हॉल में आयोजित दिव्यांगजन ऑन को वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों में लगभग 20 लाख 76 हजार के 295 उपकरण 189 लाभार्थियों को वितरित किए गए। इस दौरान सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जिन दिव्यांग जनों को यहां सहायक उपकरण नहीं वितरित हो पाए हैं उन्हें जगह-जगह उनके क्षेत्र में कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत निरंतर दिव्यांग जनों की सहायता हेतु केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत व्यवस्था की जाती रहेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र वह राज्य सरकार लगातार समाज के कल्याण व दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सहायक उपकरणों के साथ ही पेंशन भी दे रही है और भी हमारे दिव्यांग भाइयों के लिए कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मेयर डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि दिव्यांग जनों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिले इसके लिए निरंतर कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरण करने के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।

समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि इस समाज कल्याण के शिविर में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर , बैसाखी वाकिंग स्टिक, एडीएल किट, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न प्रकार की सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलकांत पलडिया, कमल किशन पांडे, सुरेंद्र सिंह असलम, अली, राहुल आर्य सहित कई जनप्रतिनिधि वह सामाजिक गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।