Big News… स्टील उत्पादों के मानकों, BIS एक्ट समेत बिस केअर एप्प एवं गाइड लाइंस के बारे में उत्पादकों को दी जानकारी, उत्पादकों की समस्याओं को लेकर भी हुई चर्चा

0
264
  • भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा की ओर से स्टील उत्पादकों के लिए दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का आयोजन

क्रांति मिशन ब्यूरो

कोटद्वार/देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा द्वारा कोटद्वार स्थित होटल मिक्स ग्रैंड में स्टील उत्पादकों के लिए दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के सभी स्टील उत्पादक शामिल हुए। कार्यक्रम में स्टील उत्पादों के मानकों के बारे में, BIS एक्ट के बारे में, BiS के ऑनलाइन पोर्टल, बिस केअर एप्प एवं गाइड लाइंस के बारे मे बताया गया साथ में उत्पादकों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर विश्नोई, उपनिदेशक मोहित प्रभात एवं नीलम सिंह, स्टील मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी, हॉलमार्क कोऑर्डिनेटर श्रीकांत मिश्रा एवं नीरज बिष्ट मौजूद रहे।