Big News : स्वच्छता के महोत्सव ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ स्वच्छता अभियान का वार्ड नंबर 90 मोहब्बेवाला में हुआ समापन

0
116
  • मेयर सुनील उनियाल गामा ने 1 से लेकर 100 वार्डों में चलाया स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान
  • क्षेत्रवासियों में स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूकता, लोगों ने कहा धन्यवाद मेयर साहब

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता में सर्वोच्च स्थान पर रखने वाले मेयर सुनील उनियाल गामा ने 1 अक्टूबर 2022 को नगर निगम देहरादून क्षेत्र में स्वच्छता के संदेश की जागरूकता को बढ़ाने हेतु ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ अभियान शुरू किया गया था, जिसका आरंभ उन्होंने वार्ड संख्या एक मालसी से किया था।

वार्ड संख्या 1 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम क्रमवार नगर निगम क्षेत्र के पूरे 100 वार्ड में चला। अभियान के अंतर्गत मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वयं झाड़ू उठाया और सड़कें साफ की, सड़क पर पड़े हुए प्लास्टिक को हटाया, नालियां साफ की मोहल्ले की झाडि़यां काटी। इससे स्वच्छता के बीच शहर वासियों को यह संदेश पहुंचा कि हमारे मेयर शहर के प्रथम व्यक्ति जब स्वयं सड़कों पर आकर श्रमदान कर सकते हैं तो वह क्यों नहीं? धीरे-धीरे कारवां बड़ा होता चला गया और वार्ड दर वार्ड यह अभियान और मजबूती पकड़ता चला गया।

बीच में प्रकृति ने भी स्वच्छ वार्ड सुंदर दूर अभियान का खूब इम्तिहान लिया परंतु दृढ़ निश्चय के साथ मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम की टीम एवं क्षेत्रवासियों ने बिना 1 दिन ब्रेक के दिए हुए भी पूरे 100 वार्डों में यह कार्यक्रम चलाया।

मेयर सुनील उनियाल गामा का फोकस स्वच्छता पर पहले दिन से ही है। बात करें स्वच्छता सर्वेक्षण की तो 2018 में देहरादून का पूरे देश में 282 वा स्थान था स्वच्छता के विषय में परंतु 2022 आते-आते देहरादून पूरे देश के 69वें स्थान पर आ गया। यह क्रांतिकारी परिवर्तन रातों-रात नहीं आया । इसके पीछे मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं उनकी टीम की दिन-रात की मेहनत रही, कहते हैं ना कि दृढ़ इरादे हो , मजबूत संकल्प हो और हार ना मानने का जुनून तो इस दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं, वैसा ही कुछ स्वच्छता के विषय में देहरादून को लेकर भी कहा जा सकता है।

नगरवासी अब स्वच्छता को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। स्वच्छता की शहर वासियों में अलख जगी है वे स्वयं स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छता के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

आज स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के अंतिम दिवस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या 90 मोहब्बेवाला में क्षेत्रवासियों एवं नगर निगम की टीम के संग मिलकर श्रमदान किया। जिसके उपरांत उन्होंने स्वच्छता अभियान में योगदान देने पर नगर निगम ईस्पेक्टर, सुपरवाइजर, पर्यावरण मित्रों एवं क्षेत्रवासियों को सम्मानित किया।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर चलने वाला कार्यक्रम है और यह जागरूकता पर अत्यंत निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि देहरादून को हम भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बनाएंगे।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में से जुड़ने वाले समस्त क्षेत्रीय निवासियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।