Big News : हरिद्वार से टिकट होने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पहला रोड शो, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला

0
78

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। टिकट होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पहला रोड शो। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत का जबरदस्त रोड शो हुआ।

हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर पर एकत्रित हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। हरिद्वार के सिंह द्वार चौक पर विधायक मदन कौशिक ने भी समर्थकों के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखकर वे भी गदगद हैं। हरिद्वार सीट के चुनाव पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा हरिद्वार लोकसभा सीट इस बार 5 लाख वोटों से जीतने जा रही है। देहरादून पहुंचने पर निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा समेत कई दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किय।