Big News : अपराध करने के उपरान्त पुलिस से बचने के सभी हथकंडों को दून पुलिस ने किया नाकाम, बन्द घर से आभूषण चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

0
59
  • चोरी की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर बिहार फरार हुए अभियुक्त को दून पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गये लगभग 3,50,000- (साढे तीन लाख रूपये) कीमत के आभूषणों को किया बरामद
  • सत्यापन की कार्यवाही से अभियुक्त तक पहुँची पुलिस, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। अपराध करने के उपरान्त पुलिस से बचने के सभी हथकंडों को दून पुलिस ने किया नाकाम। बन्द घर से आभूषण चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा। चोरी की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर बिहार फरार हुए अभियुक्त को दून पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।  अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गये लगभग 3,50,000- (साढे तीन लाख रूपये) कीमत के आभूषणों को किया बरामद। सत्यापन की कार्यवाही से अभियुक्त तक पहुँची पुलिस, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान।

घटनाक्रम जानें ,… दिनांक 08-03-2024 को रजनीश कुमार पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी 120 डी विश्वनाथ एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिनांक 05-03-24 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर 3.5 लाख रू0 कीमत की ज्वैलरी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 104/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी। जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में मा0 न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी। साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास रह रहे लगभग 260 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमे 18 मजदूर घटनास्थल के आस पास काम करते पाये गए, जिनका सत्यापन करने पर पाया कि उनमे से एक मजदूर घटना के दूसरे दिन से ही काम पर नही आ रहा है। संधिक्तता प्रतीत होने पर सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर घटना वाली रात्रि उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर घटना स्थल के पास होना पाया गया।

उक्त संदिग्ध मजदूर के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त मजूदर मूल रूप से बिहार का निवासी है, पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के पते की जानकारी कर उसके घर मुजफ्फरपुर विहार में दबिश देकर अभियुक्त भुनचुन यादव को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी शत प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का मा0 न्यायालय मुजफ्फरपुर बिहार से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर मा0 न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया गया, जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

भुनचुन यादव निवासी ग्राम इंगलिश चक, थाना औरई, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार उम्र- 26 वर्ष

बरामद माल का विवरण

घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत साढे 03 लाख

पुलिस टीम

1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0नि0 रायपुर
3- उ0नि0 मनोज भट्ट
4- हे0का0 दीपप्रकाश
5- कानि0 सौरभ वालिया
6- कानि0 मनोज कुमार
7- कानि0 हिमांशु कुमार