- सीएम धामी ने नगर पालिका टनकपुर से चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में आयोजित ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित किया
क्रांति मिशन ब्यूरो
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका टनकपुर से चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में आयोजित ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा हमने शारदा कॉरिडोर के क्रियान्वयन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित होगी और जनपद चम्पावत में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि टनकपुर की देवतुल्य जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और यहां ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाएगी।