Big News : डीएम देहरादून के निर्देश पर रियोन टुकड़ा बार के प्रबन्धक पर  मुकदमा दर्ज … सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने पर केस दर्ज, छापेमारी के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं टीम पर बना रहे थे दबाव

0
108

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा देर रात्रि में बार एवं पब पर चलाए गए छापेमारी अभियान अभियान के दौरान रियोन टुकड़ा, चौधरी प्लाजा के मैनेजर प्रशांत नायक द्वारा टीम पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने तथा टीम पर दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई है।

छापेमारी के दौरान उक्त बार पर निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे के बाद बार संचालन किये जाने तथा रात्रि 11ः45 बजे तक शराब तक बार संचालित किये जाने पर बार संचालन 15 दिन के लिए निलम्बित करते हुए सम्बन्धित बार के मैनेजर सरकारी कार्यों में व्यवधान डाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये है मामला … 15 दिन के लिए लाईसेंस किया है निलम्बित, निर्धारित समयावधि के बाद शराब परोसे जोन पर हुई कार्यवाही

बता दें …  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सविन बसंल ने 05 टीम बनाकर रात्रि में देहरादून क्षेत्रान्तर्गत संचालित कारों बारों के निरीक्षण के दौरान बार एवं पब में मिली अनियमितता पर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं, जिस पर कार्यवाही कर दी गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुज्ञापनों के निरीक्षण के दौरान नियत समय से अधिक समय तक बार अनुज्ञापनों में मदिरा का सेवन कराये जाने के कारण बार अनुज्ञापनों के विरूद्ध दण्ड स्वरूप उत्तराखण्ड आबकारी मैन्युअल खण्ड-1 की धारा 34 तथा धारा 35 (सबसेक्शन-बी) में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत उक्त बार अनुज्ञापनों को 15 दिन हेतु निलम्बित किया जाता है।

ब्रिसटल बार रतन पैलेस किशननगर चौक कोलागढ़ रोड़, देहरादून का उप जिलाधिकारी, सदर देहरादून द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त बार पर समय अपरान्ह रात्रि 11ः22 बजे खुला पाया गया। जिस कारण अनुज्ञापी द्वारा बार संचालन में घोर अनिमितता एवं नियमों का उल्लघंन किया गया है।

राल्फ क्लब टेडी ब्याय बार जाखन देहरादून का उप जिलाधिकारी सदर, देहरादून द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त बार रात्रि 12 बजे तक खुला है। बार में नियत समय के बाद मदिरा सेवन करायी जानी पायी गयी, जो कि अनुज्ञापी द्वारा बार संचालन में घोर अनियमितता एवं नियमों का उल्लघंन है।

रियोन टुकड़ा बार यू एण्ड जी फूड बेवरेज राजपुर रोड़, देहरादून का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (प्र०), देहरादून महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बार का नियत समय से अधिक देर तक यानि (रात्रि 11ः45 बजे) तक खुला होना तथा बार में मदिरा परोसना पाया गया। अनुज्ञापी द्वारा बार संचालन में घोर अनियमितता एवं नियमों का उल्लघंन किया गया है।
आबकारी नीति विषयक नियमावली, 2024 के अनुसार राज्य में संचालित बारों के खुलने का समय प्रातः 11 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। अतः उक्त बार अनुज्ञापनों के निरीक्षण के दौरान बार अनुज्ञापन के अनुज्ञापी द्वारा आबकारी नीति, 2024 का उल्लघंन पाया गया है। डीएम के निर्देश पर बार अनुज्ञापनों का 15 दिन के लिए लाईसेंस निलम्बित।