- गिरफ्तार अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस खरीदकर लाया था देहरादून
- प्रेम नगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र थे अभियुक्त के टारगेट
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नशा तस्करों पर दून पुलिस का बड़ा प्रहार… 01 किलो 780 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस खरीदकर लाया था देहरादून। प्रेम नगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र थे अभियुक्त के टारगेट।
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे दिनांक 09/01/2025 को प्रेमनगर पुलिस को एएनटीएफ देहरादून के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत टी स्टेट रोड़ पर बुलबुल चौक के पास एक व्यक्ति चरस लेकर बेचने जा रहा है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्ति द्वारा मोरी सांकरी उत्तरकाशी के एक चरस तस्कर से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की गई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा कुछ नशा तस्करों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में धारा 8/20/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
सत्यकांत गौरव निवासी ग्राम कीटगंज प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता स्मिथ नगर थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष
बरामदगी
1- 01 kg 780 gm मादक पदार्थ चरस कीमती करीब 3,50,000 रुपए*
पुलिस टीम
01- उ0नि0 श्री प्रवीण सैनी
02- कानि0 1687 मनोज कुमार
03- कानि0 646 प्रवीण कुमार
थाना प्रेम नगर देहरादून
टीम एएनटीएफ
1- उ०नि० दीपक मैठानी
2- कां० मनोज कुमार
3- कां० प्रदीप कुमार
4- कां० मोहित कुमार