Big News : नशे पर कड़ा प्रहार … 03 पुलिस कर्मियों सहित 07 अभियुक्तों को लिया हिरासत में … डीजी पुलिस के निर्देश पर नशे के कारोबार अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों पर शुरू हुई कार्रवाई

0
183
  • एसएसपी देहरादून अजय सिंह की कड़ी कार्यवाही, दो टूक अपराधी चाहे कोई भी हो, अपराध किया तो जेल जाना तय
  • प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 03 पुलिस कर्मियों सहित 07 अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। नशे पर कड़ा प्रहार … 03 पुलिस कर्मियों सहित 07 अभियुक्तों को लिया हिरासत में … डीजी पुलिस के निर्देश पर नशे के कारोबार अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों पर शुरू हुई कार्रवाई। नवनियुक्त डीजी पुलिस दीपम सेठ द्वारा अपनी प्रथम बैठक में समस्त जनपद प्रभारियों को दिए थे निर्देश। नशे के कारोबार अथवा अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए सुनिश्चित। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की कड़ी कार्यवाही,दो टूक अपराधी चाहे कोई भी हो, अपराध किया तो जेल जाना तय। प्रेम नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 03 पुलिस कर्मियों सहित 07 अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में। अभियुक्तों द्वारा सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर फसाया था वादी को अपने जाल में। वादी को सौदे की रकम लेकर बुलाया था प्रेम नगर क्षेत्र में। योजना के तहत सौदे के दौरान घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को बुलाया था मौके पर, जिनके द्वारा वादी को डरा धमका कर पैसों से भरा बैग लिया था लूट।

घटनाक्रम जानें …  दिनांक 2 फरवरी 2025 को वादी यशपाल सिंह असवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश द्वारा थाना प्रेमनगर में लिखित तहरीर दी कि वह प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं तथा कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात कुंदन नेगी निवासी चमोली से हुई थी, जिसके द्वारा उन्हें बताया गया था कि उनके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान, तथा राजकुमार चौहान, जो मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं, उनके पास लगभग 20000/- डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें उसे कम दाम बदलवाना है। उक्त व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए उक्त डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय कराया। दिनांक 31/01/2025 को कुंदन नेगी के कहने पर वह डॉलर का सौदा करने 07 लाख 50 हज़ार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचे, जहाँ उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान तथा एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला, इस बीच आपस में बात करने के दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आ गए, जो अपने आप को पुलिस वाला बता रहे थे तथा उनमें से एक व्यक्ति वर्दी में तथा एक सादे वस्त्र में था, उनके द्वारा उन्हें डरा धमका कर उनके पास रखा रुपए का बैग छीन लिया तथा उनके साथ मारपीट और गलीगलौच करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें उक्त पैसों में से ढाई लाख रुपए वापस दिए गए।

वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेम नगर पर मु0अ0स0 25/25 धारा 310(2)/61(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल अभियोग के अनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रेम नगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस के माध्यम से युक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटना में शामिल 03 पुलिसकर्मियों सहित कुल 07 अभियुक्तों को हिरासत मे लिया गया व मुकदमे से संबंधित नगद धनराशि बरामद की गई,अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर रवाना की गई है।पूछताछ जारी है।

बरामदगी

  • 2.30(दो लाख तीस हजार) रुपए नगद
  • 500 डॉलर(100 डॉलर के 5 नोट)

हिरासत मे लिए गए अभियुक्त

1-अब्दुल रहमान उम्र- 34 वर्ष, निवासी जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर थाना रूड़की हरिद्वार
हाल तैनाती-IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून
2- सालम  उम्र-32 वर्ष
निवासी- डोबरी थाना-सहसपुर देहरादून।
हाल तैनाती- IRB-II झाझरा प्रेमनगर देहरादून।
3- इकरार अली उम्र- 43 वर्ष,
निवासी- नैहनपुर लक्सर हरिद्वार
हाल तैनाती- थाना प्रेमनगर देहरादून।
4- राजकुमार  निवासी जोटाड़ी पोस्ट टीकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र -35 वर्ष।
5- राजेश रावत निवासी माकुड़ी पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 40 वर्ष।
6- कुंदन सिंह नेगी निवासी सुतौ ल थाना नंदा नगर चमोली उम्र- 45 वर्ष।
7- राजेश कुमार चौहान निवासी कांडा तहसील अरहाल थाना रोहड़ू जिला शिमला उम्र -59 वर्ष।