Big News : निकायों में प्रशासक तैनाती का विरोध, प्रदेशभर से निकायों के जनप्रतिनिधि पहुंचे सरकार के द्वार

0
101
  • शहरी विकास मंत्री डा अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन
  • चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता के लिए कार्य करने का अधिकार पूर्ववत बनाए रखने की मांग

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। निकायों के चुनाव तय समय पर नहीं होने के चलते प्रशासक तैनाती की सुगुबुगाहट पर प्रदेश भर के निकायों के जनप्रतिनिधि सरकार के द्वार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने शहरी विकास मंत्री डा प्रेमचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और निकायों में प्रशासक तैनाती नहीं किए जाने का अनुरोध किया और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता के लिए कार्य करने का अधिकार पूर्ववत बनाए रखने की मांग की। निकायों के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासक जनता के दुख तकलीफ ठीक से नहीं सकझ सकते हैं, उन्हें चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक जनता की सेवा करते रहने दिया जाए।

शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन देने वालों में पुष्पा पासवान चमोली, हरीश दुबे सितारगंज, दमयंती रतूडी कर्णप्रयाग, दीवा भारती थराली, रमेश ननवाल पिपलकोटी, गोविंद वर्मा लोहाघाट चंपावत, अनीता दुबे गूलरभोज, सीमा सरकार दिनेशपुर, विजय वर्मा चम्पावत, विपिन वर्मा टनकपुर, शैलेंद्र सिंह जोशीमठ, हिमानी वैष्णव नंदप्रयाग, शैलेंद्र सिंह जोशीमठ, अकरम पठान कैलाखेडा आदि थे।