Big News : भारतीय मानक ब्यूरो ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

0
133
  • ब्यूरो के देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून की ओर से भारतीय मानक ब्यूरो का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सुधीर बिश्नोई ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का आगाज हुआ।
भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम की विषय वस्तु संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित ‘सतत विकास लक्ष्य’ पर आधारित थी। बिश्नोई ने सतत विकास लक्ष्यों को उद्देश्य को मानकों के उपयोग के माध्यम से पूर्ण करने की बात कही गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा राघवेंद्र प्रताप सिंह वैज्ञानिक जी एवं निदेशक अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद देहरादून ने सतत विकास लक्ष्य पर विचार साझा किये। विशिष्ट अतिथि डा अविनाश चंद्र जोशी एन0टी0पी0सी0 चेयर प्रोफेसर दून यूनिवर्सिटी ने सतत विकास लक्ष्यों के साथ मानकों को जोडने की बात कही।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में भारतीय मानक ब्यूरो की सभी शाखाओं में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर 32 छात्र-छात्राएं विजेता घोषित हुए एवं राष्ट्रीय स्तर पर 5 छात्र-छात्राएं विजेता घोषित हुए। सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवं उनके प्रधानाचार्य उनके मेंटर एवं एक अभिभावक को स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैसर्स मोचिको शूज प्रा0लि0 (इण्डस्ट्री) को आल इण्डिया फर्स्ट के लिये सम्मानित किया गया।

जीजीआईसी अजबपुर कलां की छात्राओं ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों से संबंधित नाटकों का शानदार मंचन किया। छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्क पर आधारित नाट्य मंचन की खूब सराहना हुई।
कार्यक्रम का समापन सहायक निदेशक सौरव चौरसिया ने किया। मंच संचालन वेदांशी नागर ने किया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, उपनिदेशक नीलम सिंह, भाविक भुपतभाई राजगोर, अनिता चौहान, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

स्वर्ण आभूषण पर दंपति के ठगे जाने की घटना का किया जिक्र

भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सुधीर बिश्नोई ने मंच से संबोधन में मानक (स्टैंडर्ड) से संबंधित कई उदाहरण प्रस्तुत किए। बिश्नोई ने बताया कि एक बार उनके पास एक दंपति स्वर्ण आभूषण खरीदने में ठगी की बात लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दंपति ने जो स्वर्ण आभूषण खरीदा था वह था तो 14 कैरेट का और उन्होंने उसे खरीदते वक्त 18 कैरेट के दाम चुकाये थे। इस तरह की दिक्कतें कई लोगों के साथ आती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह कोई उपभोक्त ठगी का शिकार न हो इसके लिए उसे हॉलमॉर्क वाले स्वर्ण आभूषण ही खरीदने चाहिये।