Big News : भारतीय मानक ब्यूरो ने फुटवियर पर प्रकाशित भारतीय मानकों पर मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया

0
117
  • ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में  बताया

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

भारतीय मानक ब्यूरो के देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा 25 जनवरी 2024 को मोचिको शूज प्राइवेट लिमिटेड लालतप्पड़ देहरादून उत्तराखंड में फुटवियर पर प्रकाशित भारतीय मानकों पर मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 25  से अधिक शूज मैनुफेक्चर्स ने भाग लिया। ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में  बताया। उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के द्वारा खेल गतिविधियों के लिए जूते, सैंडल, चप्पल, हवाई चप्पल आदि को अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत लाया है। गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे, जिसका अर्थ है कि जनवरी 2024 से संबंधित भारतीय मानकों/आईएसआई मार्क के अनुपालन के बिना ऐसे किसी भी स्पोर्ट्स जूते, सैंडल, चप्पल, हवाई चप्पल आदि का निर्माण या आयात नहीं किया जा सकता है। इन आदेशों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण जूते उपलब्ध कराये जा सकें।

मानक मंथन कार्यक्रम के दौरान, फुटवियर के निर्माताओं को प्रकाशित फुटवियर भारतीय मानकों में लाए गए हालिया संशोधनों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों का समाधान किया गया और मानकों में सुधार के लिए उनके सुझाव नोट किए गए जिन्हें आगे विचार के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। प्रतिभागियों ने माणक मंथन कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में  मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, मोचिको शूज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर  समरेंद्र परिदा, जनरल मैनेजर  पावन पुनीत सिंह, सीनियर मैनेजर टेक्निकल यादवेंद्र सिंह, नीरज बिष्ट, कालजाडो, गुडविल, ब्राइट शूज आदि निर्माताओं के प्रमुख मौजूद रहे।