Big News : मुख्यमंत्री धामी का अल्मोड़ा में विशाल रोड शो…नगर में जुटा जन सैलाब, घरों की खिड़कियों में धामी की एक झलक पाने को खड़ी रहीं मातृ शक्ति

0
80
  • मातृ-शक्ति कार्यक्रम में अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

क्रांति मिशन ब्यूरो

अल्मोड़ा।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मातृ-शक्ति को समर्पित ‘दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल’ कार्यक्रम में अल्मोड़ा पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आर्मी हेलीपैड से शिखर होटल अल्मोड़ा तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। रोड शो में हज़ारों की संख्या में अल्मोड़ा कि जनता ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उत्तराखंड विधेयक विधानसभा में पारित कराकर पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे  सीएम धामी की एक झलक पाने और स्वागत के लिए लोगों को जहां जगह मिली वहीं जम गये। धामी के स्वागत के लिए  महिलाएं घरों की खिड़कियों में जमीं रहीं।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गड़िया, विधायक मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट भी मौजूद रहे।