Big News : यूपी का कुख्यात अपराधी आया दून पुलिस की गिरफ्त में, सहसपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे दस हज़ार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से घटना लूटी गई ज्वैलरी हुई बरामद

0
24
  • अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ खुशहालपुर स्थित एक घर मे लोगो को बंधक बनाकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। यूपी का कुख्यात अपराधी आया दून पुलिस की गिरफ्त में। सहसपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे दस हज़ार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से घटना लूटी गई ज्वैलरी हुई बरामद। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ खुशहालपुर स्थित एक घर मे लोगो को बंधक बनाकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम। डकैती की घटना में पूर्व में दून पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल। घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम किया गया था घोषित। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जिस पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत।

दिनाँक 06/06/2024 को वादी फुरकान निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि दिनाँक 5/6-06-2024 की रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनके घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उन्हें बन्धक बनाकर घर से 70,000/- रूपये नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी संख्या UK16E-8417 लूटकर ले गये है । सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 173/2024 धारा – 392/342 भादवि0 बनाम अज्ञात लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा कुल 08 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें 04 पुलिस टीमों को घटनास्थल से चारो दिशाओं में सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व पतारसी / सुरागरसी हेतु व 01 टीम को जेल से छूटे एवं पूर्व अपराधी / हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन एवं पतारसी /सुरागरसी हेतु तथा 03 टीमों को सीमावर्ती जनपदों (सहारनपुर, मुजफ्फनगर, पौंटा साहिब) के अपराधियो की जानकारी एवं पतारसी/ सुरागरसी हेतु रवाना किया गया, इसके अतिरिक्त SOG देहात को सर्विलांस सम्बन्धी कार्य एवं सुरागरसी / पतारसी का दायित्व सौंपा गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पूर्व में तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 02 बदमाशो बबलू बादशाह तथा रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों फरीद उर्फ नजीर तथा सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर को कलियर से घटना में लूट गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

घटना में वांछित एक अन्य अभियुक्त नसीम उर्फ छींटा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी तथा पुलिस द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानो पर लगातार दबिशें दी जा रही थी परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 10000/- ₹ का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनाँक 14/09/2024 को अभियोग में वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के ईमानी डकैत नसीम उर्फ छींटा निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा यमुना पुल बाड़वाला विकासनगर से डकैती से सम्बंधित ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके गाँव के रहने वाले रमजान उर्फ रमजानी ने उसे बताया था कि देहरादून खुशहालपुर में उसके रिश्तेदार के घर में यदि वह लूट की घटना को अंजाम देते है तो वहाँ काफी माल मिल सकता है, जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों मुल्ला जी उर्फ फरीद उर्फ नजीर, उसके पुत्र सलमान, साबिर तथा बबलू बादशाह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक सभी 06 लोग रमजानी की पिकअप संख्या UP11T- 9347 से खुशहालपुर पहुंचे थे, फिर वहां से अभियुक्त नसीम, साबिर, सलमान तथा बबलू बादशाह के साथ घर के अंदर घुसा तथा मुल्ला जी और रमजानी घर के बाहर से आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहे थे। घर मे अभियुक्त सलमान और बबलू बादशाह द्वारा तमंचे के बल पर घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया, फिर घर में से अलमारी में रखे 70000 रुपये नगद और कुछ जेवरात चोरी कर घर के अंदर खड़ी स्कूटी को साथ लेकर वहाँ से निकल गए थे। अभियुक्तों द्वारा स्कूटी को सेलाकुई के पास जंगल में छोड़ दिया था, फिर पिकअप में बैठकर वापस रमजानी के घर गंदेवड़ा चले गए और गंदेवड़ा में ही हज्जी के बाग में सामान व पैसों का बंटवारा किया था। तभी से अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल बदल कर छिप रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1- नसीम उर्फ छींटा निवासी – ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, (उ0प्र0) उम्र 40 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0- 237/2017 धारा – 380/411 भादवि0, थाना फतेहपुर, सहारनपुर
2- मु0अ0स0- 18/2018 धारा -307/323/332/353/504/506/427/120 बी /420 भादवि, थाना क्लेमेन्टाउन दे0दून
3- मु0अ0सं0- 53/2019 धारा – 60/62/63/72 आर्म्स एक्ट, थाना फतेहपुर, सहारनपुर
4- मु0अ0सं0-54/2019 धारा- 25 आर्म्स एक्ट, थाना फतेहपुर, सहारनपुर
5- मु0अ0सं0- 170/2021 धारा 3/5 गौवध निवा0 अधि0 व 11पशु क्रुरता अधि0 व 379 भादवि0, कोतवाली देहात, सहारनपुर
6- मु0अ0सं0- 238/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना ननौता, सहारनपुर
7- मु0अ0सं0-445/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली देहात, सहारनपुर
8- मु0अ0सं0- 173/2024 धारा – 342/395/412/120बी भादवि0, थाना सहसपुर, देहरादून

बरामद माल
1- दो जोड़ी पाजेब
2- एक जोड़ी कान के टॉप्स
3- एक गले का पेंडेंट

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर
2- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, (विवेचक)
3- अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार
4- हे0का0 दीपक नेगी

SOG देहरादून
1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट , प्रभारी एसओजी, देहरादून
2- कानि0 सोनी कुमार
3- कानि0 वीरेन्द्र गिरी
4- कानि0 जितेन्द्र कुमार
5- कानि0 नवीन कोहली