Big News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी स्वयं सेवकों ने योगासनों और खेलकूद का शानदार प्रदर्शन किया

0
125

चाणक्य शाखा के बाल स्वयं सेवकों का माधवी संस्कार सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उत्तराखंड प्रदेश में प्रत्येक शाखाओं का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें व्यावसायिक और विद्यार्थी शाखाओं का अलग-अलग वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। देहरादून में महानगर दक्षिण के गुरु राम राय नगर की चाणक्य शाखा के बाल स्वयं सेवकों का निरंजनपुर स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान माधवी संस्कार सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया।

 

समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हुआ। बाल स्वयं सेवकों ने योगासन और खेलकूद का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता महानगर कार्यवाह श्री सतेंद्र जी ने अपने सारगर्भित विचारों से उपस्थित स्वयंसेवकों और अभिभावकों को संघ के कार्यों, उद्देश्य तथा समाज में उसकी सकारात्मक भूमिका से परिचित कराया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पारुल दीक्षित जी ने की, जो DAV कॉलेज के विधि संकाय (Law Department) कि HoD हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बाल स्वयंसेवकों में नैतिक मूल्यों, देशभक्ति और संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता का आह्वान किया, कार्यक्रम में नगर संघचालक श्रीमान गिरीजा शंकर कुकरेती जी एवं महानगर बौद्धिक प्रमुख श्रीमान युद्धवीर भंडारी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ाई।

इस अवसर पर विद्यार्थी विभाग से श्री खिलाफ सिंह गड़िया जी, श्री राहुल पेटवाल जी, श्री आशीष बुडाकोटी जी, श्री क्रांति जी, श्री रितेश जी एवं श्री शुभ जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य बाल स्वयंसेवकों के भीतर आत्मविश्वास, संगठनात्मक भावना, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति के बीज बोना रहा, जो आयोजन की संपूर्णता में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।