Big News : शनिवार देर रात गौ तस्करों से देहरादून पुलिस की हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर सहित गौ तस्करी व गौकशी के साथ कई संगीन अपराधों में शामिल है बदमाश, एसएसपी अधिकारियों के साथ रात में ही पहुंचे मौके पर

0
73

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़। एक बदमाश हुआ घायल। मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात रेणु लोहनी, एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे।

रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान एक टू व्हीलर वाहन सवार बदमाशों द्वारा चेकिंग बैरियर पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर पुलिस के पीछे करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर झोंका, पुलिस टीम बदमाशों के पीछे, एसएसपी देहरादून द्वारा डोईवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग जारी। पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे एक बदमाश घायल।

एसएसपी देहरादून पहुंचे घटनास्थल, अधिकारियों से लिया घटना का विस्तृत विवरण, राजकीय चिकित्सालय जाकर बदमाश के बारे में ली गई जानकारी। मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटटाउन में गोकशी के अभियोग का मुख्य अभियुक्त है जिसपर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मैं गैंगस्टर सहित व गो तस्करी व गौकशी के साथ कई संगीन अभियोग दर्ज है।

बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन गंगोह थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बदमाश के विरुद्ध थाना गंगोह में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत है।

बदमाश पर देहरादून में थाना रायपुर, थाना पटेलनगर, थाना क्लेमेंटटाउन में पशु क्रूरता, गौकशी के अभियोग दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व 315 बोर का देसी तमंचा व 1 जिंदा 2 खोखा कारतूस बरामद हुए।