Big News… शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने 102 नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में 20 लाख किए स्वीकृत

0
117

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 102 नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्र (संविदा, आउट सोर्स) को प्रोत्साहन राशि के रूप में 20 लाख रुपए की धनराशि देने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जल्द ही स्वीकृत धनराशि अवमुक्त होगी।

वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण मित्र हमारे समाज का अभिन्न अंग है, इनके बिना साफ व स्वच्छ समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों में भी संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि इसी संबंध में संविदा व आउटसोर्स से प्रदेश के 102 नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के लिए 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसमें अधिकतम दो हजार रुपए प्रति कर्मचारियों को दिया जाएगा।