Big News : सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वालों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का अभियान … शराब ठेकों के बाहर व सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वाले 305 व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही

0
63

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वालों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का अभियान … शराब ठेकों के बाहर व सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वाले 305 व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही। पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 93,250/- रु० के किये चालान, दी सख्त हिदायत। जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 11/09/2024 को पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 305 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 93,250/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया, साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की सख्त हिदायद दी गयी।