Big News : सीएम धामी का यह आईएएस अफसर जनता से जुड़े विकास कार्यों में वर्षों से आ रही अड़चनों को मौके पर ही खटाखट कर रहा दुरुस्त … जानने के लिए पढ़ें यह रपट

0
76
  • डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जानी पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्यों में आ रहे व्यवधान को मौके पर दूरभाष द्वारा दी 19 हैक्टेयर क्षतिपूरक भूमि की स्वीकृति
  • मसूरी बाईपास एवं आशारोड़ी-झाझरा निर्माण कार्यों के नक्शे का अवलोकन करते हुए एन एच के अधिकारियों को दिए तेजी लाने के निर्देश
  • डीएम बंसल ने कहा – हमारे जनपद में केन्द्रीय निवेश अहम प्राथमिकता है, एनएचआई को दिया सहयोग का आश्वासन

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। आपने फिल्मों में देखा होगा… लोगबाग कहते सुनाई देते हैं कि जिले में बड़ा ही तेज तर्रार कलक्टर आया है … वह सही कामों को खटाखट मौके पर ही कर रहा है, अजी वह तो किसी की ग़लती बर्दाश्त नहीं कर रहा… जनता के न्यायोचित काम बिना किसी ऊपरी दबाव के कर रहा है।

जी हां! … देहरादून जिले के कलेक्टर पर आजकल यही बातें लोगबाग कहते सुनाई दे रहे हैं… जिलाधिकारी का पद संभालने के बाद से आईएएस अधिकारी सविन बंसल जनहित में बिना किसी ऊपरी दबाव धड़ाधड़ काम करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसमें वह अब तक 100 फीसदी पास हैं। अब तक का उनके काम का आकलन करने में उनके 100 में पूरे 100 अंक आए हैं।

जनहित से जुड़े कार्यों में वर्षों से आ रही अड़चन को डीएम बंसल मौके पर हाथों-हाथ दुरुस्त कर रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति को देखा। इस दौरान उन्होंने मसूरी बाईपास निर्माण की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जानी पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्यों में आ रहे व्यवधान को मौके पर दूरभाष द्वारा दी 19 है0 क्षतिपूरक भूमि की स्वीकृति। मसूरी बाईपास एवं आशारोड़ी-झाझरा निर्माण कार्यों के नक्शे का अवलोकन करते हुए एन एच के अधिकारियों को दिए तेजी लाने के निर्देश। डीएम ने कहा  हमारे जनपद में केन्द्रीय निवेश अहम प्राथमिकता है, एनएचआई को दिया सहयोग का आश्वासन।

एनएचएआई प्रोजेक्ट आशारोड़ी से झाजरा तक के लिए भूमि अधिग्रहित कर एनएचएआई को दी गई है, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अंडरपास की मांग किए जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों से बैठक कर ग्रामीणों की अंडरपास की व्यवहारिक मांग पर निर्धारित मानकों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुधोवाला से मसूरी बाईपास निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए मानचित्र का अवलोकन किया।