क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित पंजाबी समाज के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्होंने गुरुनानक देव जी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कामना की कि हम सभी का सेवा भाव दिनों दिन बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वाेच्च मानकर संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोते हुए प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण का संदेश दिया था। उसी भावना को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग और मार्गदर्शन में हमारी राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हर धर्म एवं पंथ के लोगों को उनका हक़ दिलाने के साथ ही उनके सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षण प्रदान करने का कार्य कर रही है। जबकि *कांग्रेस प्रदेश में लोगों को बाँटने और बरगलाने की राजनीति कर रही है।* लेकिन शायद कांग्रेस के लोग ये जानते नहीं हैं कि वे कितना भी जोर लगा लें या प्रोपेगेंडा कर लें, लेकिन *पंजाबी समाज जनसंघ के ज़माने से ही एकजुट होकर भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा*।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी समाज के हर व्यक्ति को ये याद है कि किस प्रकार काँग्रेस ने देश का विभाजन करवाया, जिसका दर्द सबसे अधिक पंजाबी समाज को उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर बनाने की सिख समाज की वर्षों पुरानी माँग पूरी हुई। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लंगर पर से सभी प्रकार के करों को हटाने के साथ ही वैश्विक संगत को सेवा का अवसर देते हुए श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए पंजीकरण की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही चाहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जन्म जयंती पर भव्य प्रकाश वर्ष मनाना हो, गुरु गोविंद सिंह साहब के साहिबजादों के बलिदान को आदर देते हुए वीर बाल दिवस घोषित करना हो, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित वापस भारत लाना हो या फिर चाहे 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाना हो। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पंजाबी समाज के हित में सदैव कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड में गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक 12.5 किलोमीटर लंबे रोपवे के निर्माण की दिशा में भी काम कर रही हैं। इस रोप-वे के निर्माण के बाद हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि रोप-वे से महज 45 मिनट में पवित्र यात्रा पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को, देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपने ’’विकल्प रहित संकल्प’’ के मूलमंत्र के साथ निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता के वोटों की ताकत ही है कि आज भाजपा की हमारी डबल इंजन सरकार अपने विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड में विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। नीति आयोग की एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से एक वर्ष में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत कमी लाने में सफलता प्राप्त की है, जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य हित में कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए हैं। महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण, हो या राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण, धर्मांतरण विरोधी कानूनी, दंगा विरोधी कानून। प्रदेश में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 19000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि हमने लैंड जिहाद,थूक जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को ही राज्य कैबिनेट द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून पारित कर दिया गया है। यह राज्य की जनता से किया गया हमारा वायदा था जो हम इस माह पूर्ण करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में आकंठ डूबी हुई है। कांग्रेस के लोग सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। ये लोग सत्ता के लालच में राष्ट्रहित की तिलांजलि देने से भी पीछे नहीं हटते। ये वही लोग हैं जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया। ये वही लोग हैं जो सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और आतंकवादियों की फांसी पर आंसू बहाया करते हैं। इन लोगों ने सत्ता के लिए पंजाबी समाज को हमेशा गुमराह करने और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है।
मुख्यमंत्री ने सभी का आह्वान किया कि आगामी 23 जनवरी को देहरादून नगर निगम चुनाव में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल सहित विभिन्न वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोगी बनें। क्योंकि जब केंद्र और राज्य के साथ-साथ स्थानीय निकाय में भी भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होगी तो हमारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुंचता रहेगा।