Big News… स्मार्ट सिटी कार्यों का मंत्री प्रेमचंद्र ने किया निरीक्षण, परेड ग्राउंड में दो साल पहले लगाई गई 10 लाख की घास खराब होने पर हुए नाराज, जांच के निर्देश

0
130

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत परेड ग्राउंड में किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान घास की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने इसकी जांच के निर्देश दिए, जबकि वीआईपी स्टेज के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इसी तरह से कराए जाने को कहा।

गुरुवार को विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे वीआईपी स्टेज का निरीक्षण किया, स्टेज की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि अगले 3 दिन के भीतर स्टेज का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इसी स्टेज से संपन्न होगा।

इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने परेड ग्राउंड में लगी घास का भी निरीक्षण किया। यहाँ दो वर्ष पूर्व करीब 10 लाख की लागत से लगी घास खराब होने पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी देहरादून को इसकी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करीब 10 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं। अब धरातल पर स्मार्ट सिटी के काम दिख रहे हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका, महानगर महामंत्री युवा मोर्चा कुलदीप पंत, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा साक्षी शंकर, सोशल मीडिया प्रभारी महानगर भाजपा तरुण जैन, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य नय्यर, सह सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम अरोड़ा, अंशुल चावला, शशांक मलिक, स्मार्ट सिटी के सीजीएम जगमोहन चौहान, एजीएम कृष्णा चमोला, एजीएम गिरीश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।