- दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक वर्मा और तेज तर्रार युवा कांग्रेस नेता शिवा वर्मा पार्टी से इस्तीफा दिया, आज भाजपा में होंगे शामिल
- 44 साल तक पार्टी में रहने के बाद छोड़ दिया
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्रेज विपक्षी दलों के नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत अन्य दलों से दिग्गज नेताओं का ‘हाथ’ छुड़ाने का क्रम जारी है। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अशोक वर्मा और उनके बेटे व तेज तर्रार युवा कांग्रेस नेता शिवा वर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। सोमवार को कांग्रेस के ये दिग्गज नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक वर्मा ने बताया कि 44 साल तक पार्टी में रहने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को भेजा है। शिवा वर्मा ने भी पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। वर्मा ने बताया कि सोमवार को वे भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण करेंगे।