क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। महराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी के आवास पहुंचे और मंत्री का कुशलक्षेम जाना। विदित हो कि मंत्री जोशी विगत एक सप्ताह से वायरल के कारण अस्वस्थ्य हैं और चिकित्सकों की सलाह पर घर पर ही हैं। राज्यपाल कोश्यारी ने मंत्री का हाल जाना और उन्हें दीवाली की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी चर्चा की और पुरानी यादों को ताजा किया।
इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, मंत्री की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, नेहा जोशी, दीप कोश्यारी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।