Breaking : लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजी …7 फेज में होगा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग

0
177

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली/देहरादून। 7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग। 3 फेज में होगे उपचुनाव विधानसभा की 26 सीटों के होंगे उपचुनाव। सिक्किम 19 अप्रैल को मतदान और उड़ीसा 13 मई, 20 मई। लोकसभा चुनाव 2024 : देश में लोकसभा चुनाव करने को लेकर हुआ तारीखों का ऐलान। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। देश मे लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा सम्पन्न।

पहला चरण 19 अप्रैल, 26 दूसरा चरण अप्रैल, तीसरा 07 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां 01 जून। 85 साल से ऊपर आयु के वोटर घर से दे सकेंगे वोट। करीब 97 करोड़ वोटर करेंगे लोकसभा चुनाव में डालेंगे अपने वोट। 1.82 करोड़ नए वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग। 49.7 करोड़ पुरूष वोटर डालेंगे वोट। वहीं 47.1 करोड़ महिला वोटर डालेंगी वोट। 21.5 करोड़ युवा वोटर करेंगे अपने वोट का प्रयोग।

सिक्किम 19 अप्रैल को मतदान

उड़ीसा- 13 मई, 20 मई, 25 मई

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान

आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा में होंगे विधानसभा चुनाव होंगे

लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट पर

7 फेज में होंगे चुनाव

पहला फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा

पूरे देश में 4 जून को counting होगी

उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग होगी यानि 19 अप्रैल को

दूसरे फेज का मतदान 26 फेज में

तीसरे फेज में 7 मई को मतदान

4 फेज में 13 मई को मतदान होगा

पांचवां फेज में 20 मई को मतदान होगा

छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा

सातवे फेज में 1 जून को मतदान होगा

देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू

भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा

19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा

26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी

7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी

13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी

20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी

25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी

1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी

4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10.5 लाख होंगे मतदान केन्द्र. : मुख्य चुनाव आयुक्त

राजनीतिक दलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी- CEC

नफरती भाषणों पर रोक

राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की सलाह

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

जाति और धर्म पर आधारित ना हो प्रचार- CEC

मुद्दों पर आधारित प्रचार हो- CEC

चुनाव प्रचार में सीमा रेखा ना लांघे- CEC

स्टार प्रचारक सुचिता बनाए रखें- CEC

विज्ञापन और खबर में बताना होगा अंतर- CEC

49.7 करोड़ मेल
47.1 करोड़ फीमेल

82 लाख वोटर 85 प्लस age के हैं

48000 ट्रांसजेंडर
1.82 Croce first time voter
19.74 करोड़ यंग वोटर
2.18 लाख सेंटेनेरियंस
88.49 handicapped voter
19.1 लाख सर्विस इलेक्ट्रॉल
88.4 लाख पीडब्ल्यूडी
जेंडर ratio
940 से बढ़ के 948 हुए
85.3 लाख women electors: देश के 12 राज्यो में महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा।
1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर 18 से 19 साल
19.74 करोड़ वोटर 20 से 29 साल वाले
13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन from हर बूथ पर पानी टॉयलेट शेड लाइट जैसे तमाम सुविधाएं होंगी।
राजीव कुमार ने कहा जब हम वोटर को बूथ पर बुलाते है तो हमारा जिम्मेदारी होता है उनको फैसिलिटी से

वो कैसे होगा साफ सुथरा बाथरूम होगा पीने का पानी होगा शेल्टर होगा बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर होगा
नॉमिनेशन से पहले हम घर से वोटिंग भी करेंगे

जो 85 प्लस से ज्यादा के हैं
या कोई दिक्कत है : तो हम घर जाके वोट लेंगे
जब बूथ बनेगा हम अपने वालंटियर्स को ट्रेन किए हैं
बर्फ पर भी जायेंगे जंगल में भी जायेंगे

हर जगह पहुंचेंगे जिससे वोटर अपना वोट देंगे
हमारे पास 4 तरह के चैलेंज भी हैं
मसल, मनी, चुनावों में हिंसा का कोई बात नहीं होना चाहिए
हर डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है

जहां से कोई शिकायत मिलेगी हम सख्त कारवाई करेंगे
हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, एक सीनियर अधिकारी तैनात रहेगा.. जहां से भी शिकायत मिलेगी, वहां डीएम और एसएसपी सख्त कार्रवाई करेंगे।