क्रांति मिशन ब्यूरो
रामनगर/देहरादून। रामनगर में G-20 प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास सम्मिलित हुये। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक लोकनृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।
मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है। यह आयोजन उत्तराखण्ड को विश्वपटल पर पर्यटन, संस्कृति और वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाएगा।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का किया स्वागत
आज मंत्री चंदन राम दास ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत एवं अभिनंदन कर शिष्टाचार भेंट की।