Good Job : कैडेट्स ने रिस्पना नदी में सफाई अभियान चलाया

0
127
  • पुनीत सागर अभियान जल संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त जलाशयों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम – 11वीं उत्तराखंड बालिका वाहिनी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। दून विश्वविद्यालय, पुनीत सागर अभियान के तहत 11वीं उत्तराखंड बालिका वाहिनी के दून विश्वविद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के 88 कैडेट्स ने आज रिस्पना नदी में सफाई अभियान चलाया । सफाई अभियान प्रारंभ करने से पूर्व कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शेरोन ने कहा कि जल संरक्षण आज एक महत्वपूर्ण अभियान है क्योंकि नित रोज बढ़ रहे प्रदूषण के कारण नदियों झीलों और सागर का पानी भी प्रदूषित हो रहा है समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जल संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त जलाशयों के निर्माण के लिए सहयोग करें । इस क्रम में पुनीत सागर अभियान जल प्रदूषण मुक्त नदियों झीलों एवं सागर के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगा। ब्रिगेडियर शेरोन ने कहा कि एक समय ऐसा था जब हम बिना फिल्टर के पानी पीते थे और स्वस्थ रहते थे परंतु बढ़ते जल प्रदूषण के कारण आज प्रत्येक घर में वाटर फिल्टर के बगैर पानी बिना संभव नहीं है इसलिए यह एक महत्वपूर्ण अभियान और जिम्मेदारी पूर्ण कदम है इससे जुड़ कर हम जल संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त जलाशयों के निर्माण की दिशा में अपना सहयोग दे सकते हैं । उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी कैडेट्स एवं अधिकारियों को बधाई दी।

ब्रिगेडियर शेरोन स्वयं रिस्पना नदी तट पर उतर कर सफाई अभियान में जुटे। इस अभियान मे दून विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एच सी पुरोहित, मेजर स्वाति पांडे, लेफ्टिनेंट स्मिता त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट सुमन, डॉ राजेश भट्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, शिव्या रस्तोगी एवं पीआई स्टाफ आदि ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और एनसीसी कैडेट्स के साथ रिस्पना नदी तट पर प्लास्टिक और कूड़ा उठाया । आज के पुनीत सागर अभियान में कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रोफ़ेसर सुरेखा डंगवाल ने शिरकत की और कहा कि इस तरह के अभियान के माध्यम से जल को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में समाज में जन जागरण एवं जागरूकता बढ़ेगी और एनसीसी कैडेट के साथ साथ समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेगा। रिस्पना नदी तट से आज इकट्ठा किया गया कूड़ा वेस्ट वरीयर सोसाइटी को सुपुर्द किया गया।