Good News… सलडोगी से बेडधार, निगेर से फणिका तक बनेगा मोटर मार्ग

0
161
  • कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से नरेंद्र नगर विधानसभा में दो सड़कों के निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति

क्रांति मिशन ब्यूरो

ऋषिकेश।  कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में नरेंद्र नगर विधानसभा दिनोंदिन विकास कार्यों की ऊंचाइयों को छू रही है। हाल ही में मंत्री के अथक प्रयासों से दो सड़कों के निर्माण को शासन की ओर से वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, इस पर स्थानीय जनता ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया है।

बता दें कि बीते दिन शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग देहरादून को नरेंद्र नगर विधानसभा में सलडोगी- बड़ेडा मल्ला से बेडधार तक एवं पूर्व निर्मित निगेर खनाना मोटर मार्ग से ग्राम फणिका तक मोटर मार्ग बनाने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके तहत कुल 6.25 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए वह सदैव तत्पर हैं।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, मंडी अध्यक्ष वीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान सलडोगी धनवीर, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा एवं स्थानीय लोगों राजेश रावत, ईश्वरी विजलवान,धन सिंह सजवाण, पुरण मनवाल आदि ने इन मोटर मार्गो के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।