Wah… महिलाओं ने बनाए शानदार ऐंपण, कूर्मांचल सास्कृतिक एवं कल्याण परिषद के तीन द्विवसीय दीपावली मेले का आगाज

0
160
  • परिषद की 9 शाखाओं की महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से कूर्मांचल भवन में ऐंपण बनाकर अपनी सँस्कृति अपनी पहचान के संरक्षण का संकल्प लिया

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कूर्मांचल सास्कृतिक एवं कल्याण परिषद के तीन द्विवसीय दीपावली मेले के आयोजन में आज प्रथम दिन परिषद की महिलाओं द्वारा ऐंपण बनाने से शुरुआत से हुई। कूर्मांचल परिषद के जीएमएस रोड स्थित कूर्माचल भवन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर एकेडेमी के प्रो बीएस बिष्ट, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अल्का पाण्डे, परिषद के वरिष्ठ सदस्य जेएस मेटला व केसी जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कूर्माचल परिषद की 9 शाखाओं की महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से कूर्मांचल भवन में ऐंपण बनाकर अपनी सँस्कृति अपनी पहचान के संरक्षण का संकल्प लिया। ऐंपण बनाने वालों में भावना बिष्ट ,पूजा भंडारी, उमा बिष्ट, प्रियंका जोशी, कविता , भारती सनवाल, प्रियांशी, नीलम, पुष्पा कोठारी, निकिता कोठारी, दीपा जोशी, सीमा भट्ट, भट्ट, सीमा पाटनी, सोनू जोशी, कमला जोशी, बीना जोशी, अंजू नेगी, सुमन बिष्ट, ममता जोशी, कोमल पांडे ,ज्योति उप्रेती, प्राची डबराल, नेहा डबराल, पुष्पा जोशी, हेमा पंत ,भावना जोशी, खुशी जोशी, नेहा परमार, दिव्या बिष्ट आदि ने खूबसूरत ऐंपण बनाई।

कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, डी के पाण्डेय, प्रेमा तिवारी, बबिता साह लोहनी, सुनीता भंडारी, हंसा धामी, रमा कांडपाल, प्रेमा जोशी, शकुंतला बिष्ट, विजय बिष्ट, हरीश सनवाल, सन्तोष जोशी आदि उपस्थित रहे ।