‘आपदा में नुकसान रोकने के लिए बनाएं विशेष कार्ययोजना’

आयुक्त गढवाल ने जिलाधिकारियों से भूस्खलन, बादल फटने एवं स्वच्छता को मध्येनजर रख समीक्षा बैठक की

0
945

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र प्रेक्षागृह देहरादून से आपदा की घटनाओं को न्यून करने को लेकर आयुक्त गढवाल डॉ बीवीआरसी पुरूषोतम ने जनपदों के जिलाधिकारियों से भूस्खलन, बादल फटने एवं स्वच्छता को मध्येनजर रख समीक्षा बैठक की। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को आपदा के दौरान अभी तक जनपद स्तर पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा की सभी जिलाधिकारी अपने तहसीलों में आपदा सम्बन्धी मॉकड्रिल तत्काल करवाते हुए कार्ययोजना का विवरण भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भूस्खलन एवं बादल फटने की घटनाओं में कमी लाये जाने के प्रयास करने की आवश्यकता है जिस पर विशेष कार्ययोजना बनाई जाने पर बल दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारियों को कहा कि आगामी 10 जून से पूर्व आपदा सम्बन्धी कार्यशाला आयोजित कर ली जाय, जिसमें पैरामिलिट्री एवं एसडीआरएफ को भी शामिल किया जाय। उन्होंने देहरादून एवं हरिद्वार में बाढ की स्थिति पर विशेष चौकसी रखते हुए बाढ चौकियों को क्रियाशील करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदा की घटनाओं के लिए निर्धारित चौकलिस्ट के आधार पर तेजी से कार्य करने, कम्यूनिकेशन प्लान बनाने, क्रोनिक जोन को चिन्हित करने, एनएच, बीआरओ, पीएजीएसवाई के अभियन्ताओं एवं जेसीबी, पौकलैण्ड, मशीनों के आपरेटरों के मोबाईल नम्बर संरक्षित करने, दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर साईन बोर्ड लगवाने, तीर्थ यात्रियों को यात्रा के वैकल्पिक एवं पैदल रास्तों की जानकारी देने, जीपीएस टेªकिंग करने, क्रेेश बैरियर लगवाने, वॉकी-टॉकी की क्रियाशीलता की चेकिंग करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने जैसी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के चलते सभी संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी एवं पाकलैण्ड मशीनों के साथ बुडकटर, आयरन कटर जैसे उपकरण भी तैयार रखने को कहा। उन्होंने मानसून अवधि के दौरान विभिन्न स्थानों पर होन वाली दुर्घटनाओं पर पैनी नजर बनाये रखने के साथ ही सम्भावित दुर्घटना स्थलों पर प्रशासन जाकर वहां की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं का विवरण तथा तीर्थ यात्रियों की मृत्यु, घायल होने सम्बन्धी जानकारियां यथा समय राज्य आपदा प्रबन्धन केन्द्र एवं उनके कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय। वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा बड़ी बसों को यात्रा में भेजे जाने पर नाराजगी जताई इस पर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित एआरटीओ को तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने चमोली जिला प्रशासन को हेमकुण्ठ साहिब में तत्काल एसडीआरएफ की टीम डिप्लाय करने तथा क्षेत्र में वॉकी-टॉकी बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग एवं तीर्थ स्थलों पर पॉलीथीन हटाने की कार्यवाही तेजी से चलायें। उन्होंने बद्रीनाथ में सफाई व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने हरिद्वार जिला प्रशासन को बालावाला में सिंचाई विभाग से तत्काल मलुवा हटाने के निर्देश दिये तथा बाढ चौकी में तत्काल कार्मिक तैनात करने के भी निर्देश दिये। आपदा से होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए सभी जनपदों को मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। उन्होंने आगामी 5 जून को स्वच्छता अभियान को ग्राम स्तर तक चलाये जाने के साथ ही इसमें निरन्तरता लाये जाने की बात कही।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल एवं रामजीशरण शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि राजेश त्यागी समेत विभिन्न जनपदों के सूचना विज्ञान केन्द्रों पर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।