उत्तराखंड : खनन संपदा की निगहबानी ‘तीसरी आंख’ से

वन विकास निगम ने कुमाऊं के दर्जनभर खनन निकासी गेटों पर लगाये सीसीटीवी कैमरे

0
223

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नदियों से बेशकीमती खनन सामग्री चोरी न हो और पारदर्शिता से खनन संपदा की निकासी हो इसके लिये वन विकास निगम पूरी निगहबानी कर रहा है। कुमाऊं के शीशमहल गेट से लेकर लालकुआं, शांतिपुरी, गोरापडाव, आंवलाचौकी गेटों पर निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
इस संबंध में वन विकास निगम के एमडी मोनिष मल्लिक कहते हैं कि सरकार के पूरा राजस्व मिले और खनन संपदा की चोरी न हो इसके लिये हमने पूरी निगरानी रखी है। मलिक कहते हैं कि खनन चोरी के अलावा समय-समय पर मिल रही अन्य शिकायतों के बाद भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया गया। एमडी वन विकास निगम ने बताया कि मॉनीटरिंग बहुत जरूरी थी। अब पारदर्शिता से काम हो रहे हैं। सीधे लाइव उनको प्रत्येक खनन गेट की हर गतिविधि लगातार मिलती है। जिससे वे सीधे टच में रहते हैं।