उत्तराखंड : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के इस प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाये कम है

0
862
कोविड सेंटर उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमितों का हौसला बढाने पीपीई किट पहनकर पहुंचे सीएम
जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का निरीक्षण किया, कोरोना संक्रमितों से हालचाल पूछा

भुवन उपाध्याय
देहरादून। कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों के पास पीपीई किट पहनकर पहुंचना और उनका हालचाल पूछना … उनके जल्द स्वस्थ होने हेतु हौसला बढाना … यह प्रशंसनीय कार्य मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों कर रहे हैं। परिवार (राज्य) के मुखिया का यह ‘हौले’ से ‘थपकी’ का अंदाज सबके मन को खूब भा रहा है। कहते हैं न दवा से अधिक दुआ बेहतर परिणाम देती है। इस वक्त मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के दौरे करके जिलेवार स्वास्थ्य सुविधाओं की ‘थाह’ ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों में सुरक्षा का भाव भी पैदा हो रहा है।

डाक्टरों, नर्स और स्टॉफ का भी हौसला बढा रहे सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स तथा सम्बन्धित स्टॉफ लगातार समर्पित भाव से लगे हुए हैं व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ स्वराज विद्वान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौजूद थे।