उत्तराखंड : 17 सालों में जो नहीं हो सका वह त्रिवेंद्र के 3 साल 10 माह के राज में संभव हुआ … देखें वीडियो

0
406
धडाधड बने पुल और तेजी से हुआ सडकों का निर्माण गांवों को शहरों से कनेक्ट करने का सरकार का दमदार कार्य विकास में मील का पत्थर साबित होगा

भुवन उपाध्याय देहरादून। उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह सरकार को 3 साल 10 माह का वक्त हो गया है। भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने की शपथ लेकर सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के विकास के लिए गांवों को सडक मार्ग से जोडने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया। पुलों का निर्माण तेजी से कराया गया। मुख्यमंत्री का यह काम सराहनीय है। चूंकि यातायात सुविधा विकास की पहली सीढी है। गांवों को शहरों से कनेक्ट करने के तमाम फायदे हैं, किसानों की उपज मंडियों तक आसानी से पहुंच सकती है। उपचार हेतु मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने में लाभप्रद है। बच्चों को पढाई हेतु आने-जाने में सुविधा … इत्यादि। यह बात प्रशंसनीय है कि 4 साल से कम वक्त के त्रिवेंद्र राज में जितने पुलों का निर्माण हुआ है और शानदार सडकें बनी हैं वह राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। एक कार्यक्रम मंे सीएम त्रिवेंद्र ने यह बात आंकडों के साथ कही कि उनके अब तक के 3 साल 10 माह के कार्यकाल में जितने पुलों और सडकों का निर्माण हुआ है वह राज्य बनने के बाद से 17 साल तक नहीं यह सब नहीं हो सका। अभी सरकार को पूरा साल शेष है जिस गति से त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलों और सडकों का निर्माण करा रहे हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या और बढेगी। गांवों और शहरों के बीच कनेक्टिविटी का जो दमदार काम त्रिवेंद्र सिंह सरकार करा रही है वह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा।