एक्सक्लूसिव … प्रदूषण जांच कराने तडके 4 बजे से लगा रहे लाइन

पतिदेव को वक्त नही ंतो धर्मपत्नी जी लग रही लाइन में

0
620

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नये मोटर व्हीकल एक्ट के भय से वाहन स्वामी प्रदूषण जांच केंद्रों में तडके 4 बजे से नंबर लगाने के लिये लाइन पर लग रहे हैं। वाहन स्वामी को समय नहीं है तो परिवार से बच्चे या फिर धर्मपत्नी जी जांच केंद्रों में नंबर लगाने के लिये लाइन में लग रही हैं। जी हां … ऐसा ही वाक्या राजधानी देहरादून में हो रहा है। जांच करने वाले अधिकारी ध् कर्मचारी 10 बजे या फिर इसके बाद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं तो लोग तडके 4 बजे से वाहन समेत लाइन पर पहुंच रहे हैं।

देहरादून के सहारनपुर रोड के आईटीआई के ठीक सामने स्थित पेट्रोल पंप में जांच केंद्र पर वाहनों का प्रदूषण जांच के लिये चंद्रबदनी से लेकर आसपास के करीब पांच किलोमीटर की दूरी से लोग तडके 4 बजे से नंबर लगाने के लिये पहुंच रहे हैं। एक व्यक्ति हाथ में कागज और पैन लिये बैठा लोगों के वाहनों के नंबर नोट कर रहा है। वाहनों को नंबर के अनुसार लाइन पर लगाया जा रहा है। दुपहिया वाहनों की लाइन एक साइड तो चौपहिया की लाइन दूसरी तरफ लग रही है।