एमडीडीए सख्त … पर्यटक स्थल मसूरी में विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत निर्माण किए सील

0
1917

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सख्ती जारी रखते हुए बुधवार, 8 मई को पर्यटक स्थल पहाडों की रानी मसूरी के विभिन्न स्थानों पर किये गये अनाधिकृत निर्माणों को सील कर दिया। उपाध्यक्ष डा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अनाधिकृत निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा मसूरी एक संवेदनशील पर्यटक स्थल है तथा किसी भी प्रकार के अनाधिकृत निर्माण के विरूद्व प्राधिकरण द्वारा सशक्त कार्यवाही की जायेगी तथा प्राधिकरण अधिकारी व कर्मचारियों को सभी अनाधिकृत निर्माणों को चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

कार्रवाई पर एक नजर

  • शीला देवी/बृजमोहन वोटनिकल निवासी शॉप 3-4 घुमनगंज हाथी पांव रोड पर किये गये तीन मंजिला भवन के छत पर अनाधिकृत रूप से किये गये टिन शेड के निर्माण के विरूद्व कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया।
  • कृष्ण जीत सिंह पुत्र हरजिन्दर सिंह निवासी होटल कहकशा स्प्रिंग रोड मसूरी द्वारा उक्त स्थल पर तीन मंजिला होटल के अनाधिकृत रूप से निर्मित प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल के विरूद्व कार्यवाही करते हुए सील कर किया गया।

सीलिंग कार्यवाही में शामिल रहे

प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता मनोज कुमार जोशी, अवर अभियन्ता महिपाल सिंह अधिकारी व सुपरवाइजर, पुलिस बल।