कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी माता अमृता रावत एम्स में भर्ती

महाराज होटल में क्वारंटाइन, घर से 41 सैम्पल लिए गए

0
563

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री माता अमृता रावत कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेष में भर्ती करने के लिए ले जाया गया है। शनिवार को माता अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व मंत्री अमृता रावत को एम्स भेज दिया है।
पूर्व मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर पर रह रहे सभी 41 लोगो के सैम्पल लिए गए हैं। 41 लोगों के कोरोना सैम्पल प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को देहरादून के एक होटल में क्वारंटाइन किया जा रहा है। घर पर मौजूद अन्य लोगों को सुद्धोवाला क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है।