खेलकूद … बास्केटबाल में हिमाचल और उत्तर प्रदेश, वालीबाल में उत्तराखंड और हिमाचल फाइनल में पहुंचे

0
224
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, उत्तरी अंचल बास्केटबाल/वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2022-23

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा दिनांक 26-11-2019 को ओएनजीसी , कम्यूनिटी सेंटर, देहरादून में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, उत्तरी अंचल बास्केटबाल/वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2022-23 का आयोजन किया गया । जिसमे ई.पी.फ.ओ. की उत्तरी अंचल की 5 टीमों उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली ने भाग लिया। उपरोक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – I के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दून स्कोटिश स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया। तत्पश्चात विश्वजीत सागर द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता

पहला मैच हिमाचल और उत्तराखंड के मध्य खेला गया। हिमाचल की टीम 17-6 से विजयी रही। दूसरा मैच हिमाचल और दिल्ली के मध्य खेला गया। हिमाचल की टीम 38-9 से विजयी रही और फ़ाइनल मे पहुंची। तीसरा मैच पंजाब और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया। उत्तर प्रदेश की टीम 29-16 से विजयी रही और फ़ाइनल में पहुंची। हिमाचल और उत्तर प्रदेश के बीच फाइनल मैच कल 27-11-2022 को खेला जाएगा।

वालीबाल प्रतियोगिता

पहला मैच उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया। उत्तराखंड की टीम 25-20 से विजयी रही।
इस प्रतियोगिता मे दूसरा मैच उत्तराखंड और पंजाब के मध्य खेला गया। उत्तराखंड की टीम 25-13 से विजयी रही और फ़ाइनल में पहुंची। तीसरा मैच दिल्ली और हिमाचल के मध्य खेला गया। हिमाचल की टीम 25-17 से विजयी रही और फाइनल में पहुंची। उत्तराखंड और हिमाचल के बीच फाइनल कल 27-11-2022 को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में कल दिनांक 27.11.2022 को प्रातः 10 बजे ओएनजीसी, कम्यूनिटी सेंटर, देहरादून में उत्तरी अंचल बास्केटबाल एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले जाएंगे जिसमें समापन समारोह में विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – I,  राजेंद्र सिंह तंवर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त II,  भोपाल बिष्ट,  हितेश बब्बर, राजेश कुमार, हिमांशु एरोन, गौरव नेगी,  सोनिया कुंद्रा, अंजली, अंकिता, विपिन नौटियाल इत्यादि उपस्थित थे।