खेल: पुरूष टीम चैम्पियनशिप में तमिलनाडु ने जीती बाजी

उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की 24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता

0
237

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की ओर से 24वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता-2019 का आयोजन ओ.एन.जी.सी. के कम्युनिटी हॉल में 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 15 राज्यों के 150 से अधिक पुरूष एवं महिला खिलाड़ी कैरम के विभिन्न वर्गों की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के चौथे दिन, पुरूष टीम चैम्पियनशिप में, तमिलनाडु के सी. भारतीदासन, जी.डी. किशोर कुमार, एम. सुमन व एल. सिलमबरासन ने उत्तर प्रदेश के मोहम्मद ओवेस, इमरान खान, पंकज पाठक व वी.जे. केवट को 3-0 से हराकर खिताब अपने राज्य तमिलनाडु को दिलाया व तेलंगाना तथा कर्नाटक क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे। वहीं महिला टीम चैम्पियनशिप में, तेलंगाना की यू. सविता देवी, एम. रमा देवी, ए. रमाश्री व जी. वेन्कट लक्ष्मी ने महाराष्ट्र की भाग्यश्री राणे, रूपाली भोईर, सोनल मेहेर व अर्चना पी. विलणकर को 2-1 से हराकर, महिला टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने राज्य तेलंगाना को दिलाया तथा तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे।
महिला एकल वर्ग में, पश्चिम बंगाल की मैत्रेयी सरकार, महाराष्ट्र की सोनल मेहेर, उत्तर प्रदेश की पूजा जैसवार, तेलंगाना की यू. सविता देवी, महाराष्ट्र की अर्चना पी. विलणकर, तमिलनाडु की आशा पद्मानाभन, महाराष्ट्र की रूपाली भोईर तथा महाराष्ट्र की भाग्यश्री राणे ने क्वार्टर फाईनल में स्थान सुरक्षित किया। पुरूष एकल वर्ग में, छत्तीसगढ़ के जे.पी. दास, बिहार के जलज कुमार, तमिलनाडु के सी. भारतीदासन, के. तमिल सेलवन, एल. सिलमबरासन, एम. सुमन, कर्नाटक के बी. राजेश, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद उवैश, इमरान खान, तमिलनाडु के जी.डी. किशोर कुमार व तेलंगाना के वी. शिवानंद रेड्डी ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रीक्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया है। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन 25 अक्टूबर को पुरूष व महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे व उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर डाक विभाग की ओर से अनसूया प्रसाद चमोला, सहायक पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।