खेल महाकुम्भ : मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

0
392

 

देहरादून। खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा खेल महाकुम्भ-2019 के आयोजन के सम्बन्ध में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं सहयोगी विभागों के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी देहरादून सी रविशंकर ने राज्य स्तरीय खेल आयोजन समिति को खेल महाकुम्भ का वार्षिक कलेण्डर जारी करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया, जिससे प्रतिभागी खिलाडि़यों को अभ्यास करने हेतु पर्याप्त अवसर मिल सके और ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को खेल संस्कृति से जुड़ने का अधिक अवसर मिल सके। इस सुझाव को राज्य स्तरीय खेल आयोजन समिति द्वारा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण समझते हुए इस पर अमल करने की बात कही।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद स्तरीय सभी सहयोगी विभागों और जिला युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल (पीआरडी) अधिकारी को निर्देश दिये कि न्याय पंचायत स्तर से लेकर विकासखण्ड, जनपद और राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता के बेहतर समन्वय हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक, सांसद, प्रभारी मंत्री सभी जन प्रतिनिधियों का व्यापक सहयोग लेते हुए आयोजन को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करायें। उन्होंने शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायत, सूचना और युवा कल्याण विभाग सभी को अपने-अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर एनआईसी वीडियो कान्फ्रेसिंग हॉल में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे, जिला युवा कल्याण अधिकारी गम्भीर सिंह चौहान, जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भण्डारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। ब्यूरो