जिओ बच्चों … विद्यार्थियों ने कोविड योद्धाओं के लिए तैयार किए मास्क

0
214

देहरादून। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून के विद्यार्थियों ने सामाजिक एवं नैतिक दायित्व निभाते हुए अपने अभिभावकों की सहायता से कोविड योद्धाओं के लिए अपने हाथों से मास्क तैयार किए हैं। गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में विद्यार्थियों द्वारा कोविड योद्धाओं हेतु बनाये गये इन मास्क को मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी को सौंपा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सी.एम.सी. पूनम सूरी, निदेशक डॉ. वी. सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल भी उपस्थित थे।

सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड योद्धाओं हेतु विद्यार्थियों द्वारा मास्क बनाये जाने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी की यह सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसी विषम परिस्थिति में एकजुटता का परिचय देते हुए कोविड योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया जाए। ब्यूरो