देहरादून : शहर की ‘सूरत’ बिगाडने वालों पर शहर की ‘सरकार’ सख्त

0
485
सार्वजनिक संपत्तियों पर प्रचार बोर्ड-पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, नोटिस हुए जारी

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। शहर की सार्वजनिक संपत्तियों पर प्रचार बोर्ड और पोस्टर लगाने वालों की खैर नहीं। शहर की ‘सरकार’ इससे काफी नाराज है। राजनीतिक दलों को इस संबंध में नोटिस भी तामील हो चुके हैं। नगर निगम प्रशासन का साफ कहना है कि शहर की ‘सूरत’ बिगाडने वालों पर कोई रियायत नहीं होगी।
बताते चलें विगत कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि शहर की सार्वजनिक संपत्तियों जैसे बिजली के खंभे, पार्कों, वृक्षों, दिशा सूचक बोर्ड आदि पर बैनर पोस्टर आदि लगाए गए थे जिससे शहर की छवि एवं सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय द्वारा भूमि अनुभाग को निर्देशित किया गया कि ऐसे स्थानों पर जिनके द्वारा बैनर पोस्टर लगाए गए हैं उनके विरुद्ध पोस्टर लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम 2003 के अंतर्गत कार्रवाई करें। जिसके क्रम में उप नगर आयुक्त द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किए गए।